///जगत दर्शन न्यूज़
ग्रामीण बैंक में लूट को विफल करने वाली जाबाज़ महिला पुलिसकर्मी पुरस्कृत!
वैशाली (बिहार) ब्यूरोचीफ वीरेश सिंह: वैशाली जिले में एक ग्रामीण बैंक में अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही महिला पुलिस ने कर दिया योजना विफल।
बताया जाता है कि 18 जनवरी को वैशाली सदर थानान्तर्गत सेंदुवारी गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में दोपहर के करीब चार अज्ञात सशस्त्र अपराधकर्मियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। वहीं तैनात जांबाज महिला पुलिस कर्मी जूही कुमारी एवं शांति कुमारी के द्वारा अपनी कार्य कुशलता, सूझ-बुझ एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपराधियों को घटना को अंजाम देने से विफल कर दिया था। उक्त दोनों महिला पुलिस कर्मियों का कार्य अत्यंत ही सराहनीय हैI अतः इनके मनोबल को बनाये रखने हेतु प्रत्येक को नगद राशि और प्रशस्ति पत्र से वैशाली पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।