सारण (बिहार): छपरा जिले के एकमा थाना अंतर्गत माने-दाउदपुर मुख्य मार्ग पर दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने बाइक सवार एक कर्मचारी को गोली मारकर उसकी बाइक एवं लैपटॉप की लूट की घटना को अंजाम दिया है। आननफानन में गंभीर स्थिति में जख्मी कर्मचारी को एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जख्मी युवक नालंदा जिले के बराकत गांव निवासी शिव कुमार महतो का 28 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है, जो एक प्राइवेट कंपनी के लिए काम करता है। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।