सिवान: जहरीली शराब पीने से चार लोगों की संदिग्ध मौत!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): सिवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत की खबर है। सीवान के भोपतपुर पंचायत के बाला गांव में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध हालात में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना पर जिले के डीएम अमित कुमार पांडेय देर रात जिला अस्पताल पहुंचे और करीब एक घंटे तक पूछताछ की। वहीं जिलाधिकारी ने अभी मौत के कारणों का पुष्टि नही किया है।
वहीं इस घटना में जिन 4 लोगों की मौत हुई है उनमें नरेश बीन, जनक बीन, राजेश रावत और धुरेंद्र मांझी बताये जाते है। जबकि शंकर मांझी, जितेंद्र मांझी, राजू मांझी, दुर्लभ रावत, सुरेंद्र रावत और मुन्ना मांझी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। नरेश की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि बाकी 3 लोगों की मौत सदर अस्पताल से पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई।