नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता के हुआ शुभारंभ!
पहले दिन देखने को मिला कबड्डी व बॉलीबॉल का रोमांचक मुकाबला
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार) संवाददाता श्रीकांत सिंह: द्रोणाचार्य स्टेडियम दोन में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कार्यक्रम का आयोजन युवा मंडल विवेकानंद यूथ बिग्रेड कृष्णपाली के सहयोग से कराया जा रहा है, जिसमे आज प्रथम सत्र का शुभारंभ हुआ। प्रखंड प्रमुख उमेश यादव, बीडीसी बलिंदर यादव, ग्राम पंचायतराज दोन के मुखिया पति मनोज कुमार, श्रीकांत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार सिंह, बजरंग दल के सारण प्रमंडल संयोजक रितेश सिंह, विहिप के सुधाकर रावत, खेल प्रशिक्षक सुजीतजी, अन्नू कुमार शर्मा, अभिमन्यु कुमार सिंह, आचार्य पंडित अनुराग द्विवेदी, राजन कुमार, तरूण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। तत्पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर सबने श्रद्धा सुमन समर्पित किया। आगत अतिथियों का स्वागत आयोजक मंडल के युवाओं ने माला पहना कर किया।
इस दौरान मंच संचालक प्रभाकर तिवारी ने ग्रामीण क्षेत्र में नवोदित प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने, तलाशने व तरासने के उद्देश्य से खेल प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन को आवश्यक बताया। वहीं नेहरू युवा केंद्र को इस स्थान के चयन के लिए धन्यवाद दिया।
100 मीटर, 200 मीटर, 1600 मीटर दौड़ की प्रतिस्पर्धा कल दूसरे सत्र में कराया जाएगा। आज कबड्डी के लीग मैच में आठ टीमें सम्मिलित हुई।
मैरवा व कानपकड़ के मध्य खेले गए लीग मैच में कानपाकर की टीम ने जीत हासिल की। दूसरे लीग मैच हनुमानपुर मठिया और भरौली के बीच हुआ, जिसमें विजयी टीम भरौली रही। तीसरा लिग मैच दोन व दोन खुर्द के बीच हुआ, जिसमें दोन की टीम विजयी रही। चौथा लीग मैच कृष्णपाली और रामपुर निकरी के बीच हुआ, जिसमें विजई टीम रामपुर निकरी की टीम रही।
वही वॉलीबॉल के लीग मैच में छ: टीमें सम्मिलित हुई। बेलसुई तथा दोन के बीच हुए लीग मैच में दोन की टीम, टड़वा व दोन पश्चिम टोला लिंग मैच में टड़वा की टीम तथा बेलसुई एवं मैरवा के मध्य हुए लीग मैच में बेलसुई की टीम विजयी रही। फाइनल मैच कल खेला जाएगा।