सारण: भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाऊदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर पंचायत के पिलुई गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ, जिसमें सुरेश प्रसाद, सोने लाल प्रसाद, सोनू कुमार, सिन्धु कुमारी, प्रभावती देवी व प्रियंका कूमारी घायल गए है। सभी लोगों का इलाज एकमा स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। वहीं डाक्टरों की टीम ने सिन्धु कुमारी एवं सोनू कुमार को बेहतर इलाज के छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। दूसरे पक्ष के लोग भी घायल है जिनका इलाज किसी अन्य जगह कराया जा रहा है। समाचार भेजें जाने तक दोनों पक्षों के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है। हालांकि मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुकी है।