बीडी ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने बिखेरा जलवा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के भजौना नाचाप पंचायत के महुई गांव स्थित बीडी ग्लोबल स्कूल में गणतंत्रोत्सव व सरस्वती पूजा के अवसर पर झंडोतोलन व पूजन के पश्चात आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपने प्रतिभा का बिखेरा जलवा। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में दर्जनों छात्र छात्राओं ने अपने नृत्य व अभिनव का अमिट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक राजू सिंह एवं एमडी उमेश सिंह ने प्रतिभागी मानवी कुमारी, सिमिरन सिंह, नंदनी सिंह, सरस्वती कुमारी, वंदना कुमारी, नरगिस खातुन, पीयूष कुमार, प्रेम कुमार, रिसु कुमार आदि दर्जनों छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर एमडी उमेश सिंह ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय में दूर दराज से छात्र एवं छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं। ग्रामीण व सुदुर क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। वहीं उक्त मौके पर राम नारायण सिंह, जय नारायण सिंह, सचिदानंद सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रिया कुमारी, शिल्पी कुमारी व सालिमा खातुन इत्यादि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।