राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दिलाई गई शपथ!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज बुधवार को सिसवन प्रखंड के बघौना गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में BLO राजू कुमार तिवारी, अखिलेश्वर कुमार और नागेंद्र कुमार ने बघौना पंचायत के दर्जनों मतदाताओं को चुनाव में निश्चित रूप से मतदान करने का शपथ दिलाया। वही मतदान के फायदे को भी बताया। बीएलओ राजू कुमार तिवारी ने मतदाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण और विकास में हर नागरिक का मतदान आवश्यक है। यह हर व्यक्ति के मौलिक अधिकार भी है। अतः अपने राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में मतदान करना सुनिश्चित करें। वहीं बीएलओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि एक वर्ष में एक बार ही मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते थे। जबकि सरकार के अब नए नियमानुसार वर्ष में चार बार अपना नाम दर्ज करवाया जा सकता है। जिन लोगों का नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ हो वह अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर अपने सुविधा अनुसार नाम दर्ज करवा सकते हैं।