युवा शक्ति के द्वारा हर्षोल्लास के साथ फहराया गया तिरंगा!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के घोरहट गांव में युवा शक्ति घोरहट के माध्यम से आज भैरो बाबा पोखरा पर 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनक पंडित के द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर बीडीसी सह युवा शक्ति के अध्यक्ष प्यारे अंगद, अरविंद भारती, विभूति प्रसाद, केरशुन महतो, कंचन महतो, राजा जी, लालबाबू यादव, टारजन साह, दीपक महतो, धर्मेंद्र मधुकर इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।