![]() |
एमएसएफ कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ फहरा तिंरगा!
निजी सिक्योरिटी के प्रति बढ़ रहा विश्वास: महेंद्र सिंह
उदयपुर (राजस्थान): मॉडर्न वीर सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शाखा उदयपुर की ओर से गणतंत्र दिवस उत्साह व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। एमएसएफ के स्थानीय शाखा कार्यालय भवन के पर ध्वजारोहण किया गया। समारोह में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी।इस अवसर पर एचआर मनोज माली ने कहा कि सेक्युरिटी से जुड़े हर साथी का दायित्व बनता है कि वह देश को एक सूत्र में बंधा रखने में अपना भी दायित्व बखूबी तरीके से निभाए। हम जहां तैनात हैं वहां की सुरक्षा के साथ भारतीय संविधान की रक्षा भी हमारा मूल कर्तव्य है।
शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने कहा कि सबको अवगत है कि देश में निजी सिक्योरिटी सुरक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हुए हैं। यह फील्ड पहले से काफी बेहतर हुआ है। इसी कारण उद्योगपतियों, कंपनियों व सरकारों का भी आकर्षण इन निजी सेक्युरिटी के प्रति बढा है। क्योंकि विगत वर्षों से निजी सिक्योरिटी अपनी बेहतर सेवाएं दे रही है। वह भी एक डिजिटल मॉडर्न तरीके से, जो कि देश के हर उद्योगपति, कंपनी व गवर्नमेंट को पहली आवश्यकता रहती हैं। उन्होंने बताया कि आजकल सिक्योरिटी कंपनी अपने बेहतर सेवाओं के कारण पहचान बनाए हुए है। इसी वजह से लोगों का विश्वास भी बढ़ रहा है। आज हर क्षेत्र में निजी सिक्योरिटी एक विकल्प के रूप में मौजूद है। समारोह का संचालन गार्ड शंकरलाल ने किया। इस अवसर पर सुरक्षाकर्मी दिनेश विजयवर्गीय, सुरेश मेनारिया, रमेश कीर, नारायण सिंह, भगवत सिंह, ललित पुजारी, योगेश व्यास, कुलदीप सिंह, बद्रीलाल, दिलीप मीणा, परबत सिंह, भरत सिंह, प्रताप सिंह, देवीलाल, दिनेश मीणा, गुलाबचंद, ओमप्रकाश, सुरेंद्र गुर्जर, प्रवीण कुमार, जेनिल माली आदि जवान मौजूद रहे। जय हिंद के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।