दाउदपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव के समीप कुंए से अज्ञात युवती का शव बरामद।
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव के समीप कुंए से एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को कुछ लड़के घास के लिए बधार में गए थे। तभी कुंए के अंदर से आ रही दुर्गंध को भांप कर युवकों ने कुंए में झांक कर देखा तो एक शव उपलाता दिखाई पड़ा। बाद में लड़कों के द्वारा शोर मचाये जाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी बीच कुछ लोगों ने फोन करके दाउदपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शव को कुंए से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। खबर भेजे जाने तक शव की पहचान नही हुई थी। शव बरामद होने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।