महात्मा गांधी जी को पुण्यतिथि पर शत शत नमन: बिजेंद्र कुमार तिवारी
/// जगत दर्शन न्यूज़
आधे तन पे कपड़े तेरे, आधा ढका शरीर।
सब तुझको कहते थे बापू, अर्धनग्न फकीर।।
.............
आजादी के खातिर तूने, अपना सब सुख त्याग दिया।
दुखिया और लाचार जनों को, अद्भुत जीवन राग दिया।।
.......………
इक तेरे लाठी के आगे सभी फिरंगी भागे।
सत्य अहिंसा के हथियार से, ऐसे गोले दागे।।
...............
ऊंच-नीच गोरा काला का तुमने भेद मिटाया।
अपने नेक विचारों से इक जीवन मार्ग बनाया।।
...................
मानव तो मानव है प्यारे ना गोरा कोई काला।
राह कठिन था, फिर भी तूने, वो सब कुछ कर डाला।।
..................
आजादी भी तू ने दिलाई बिना तीर तलवार के।
सारी दुनिया कायल हो गई तेरे इस व्यवहार के।।
....…………
पथस्रष्टा, युगद्रष्टा थे तुम, भारत मां के प्यार थे।
दयाशील हे दयानिधि तुम करुणा के अवतार थे।।
...............
पुण्यतिथि पर हम सब अपना सादर शीश झुकाते हैं।
श्रद्धा के कुछ फूल खिले हैं चरणन भेंट चढ़ाते हैं।।
बिजेन्द्र कुमार तिवारी
🌹बिजेन्दर बाबू🌹