राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदला! अब इसे 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा।
/// जगत दर्शन न्यूज़
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अब राष्ट्रपति भवन में स्थित पुरातन मुगल गार्डन का नाम बदल दिया है। अब इसे 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा। यह राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अपनी सुंदरता के लिए काफी चर्चित रहा है। केंद्र सरकार ने इससे पहले दिल्ली में स्थित कई मुगल शासकों के नाम पर बनी सड़कों का भी नाम बदला है। जैसे औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था।
राष्ट्रपति भवन से एक बयान जारी कर के बताया गया है कि इस साल 31 जनवरी से 26 मार्च तक जनता के लिए अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) खुला रहेगा। इसके बाद 28 मार्च को सिर्फ किसानों के लिए और 29 मार्च को दिव्यांग जनों के लिए खोला जाएगा। वहीं 30 मार्च को पुलिस, सुरक्षा बल और सेना के परिवारों के लिए गार्डन खुला रहेगा। यहां पर आने वाले आगंतुक मौजूद खूबसूरत फूलों का आनंद ले सकेंगे। बता दें कि अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में 12 तरह के खूबसूरत ट्यूलिप के फूल हैं। गार्डन जल्द ही आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस गार्डन में ट्यूलिप और गुलाब के फूल सबसे ज्यादा लोगों के आकर्षण के केंद्र होते हैं।