रोटी बैंक पटना ने कराया सैकड़ो लोगों को भोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार): जिओ फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे मानव सेवा अभियान में शनिवार को "रोटी बैंक पटना" के सक्रिय सदस्यों द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को खाना दिया गया।बापू सभागार, ज्ञान भवन से आरंभ होकर 4 नंबर गेट गांधी मैदान होते हुए एक नंबर, 10 नंबर, गांधी मैदान गोलार्ध घूम घूम कर जरूरतमंदों को सक्रिय सदस्यों ने भोजन कराया। कार्यक्रम के संचालक समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरी ने कहा मानव सेवा अभियान में सैकड़ों युवा साथी इस अभियान में समय दान एवं श्रमदान व अर्थदान देकर आम जनमानस की सेवा में अपनी मानवता का पहचान दे रहे हैं। इस अभियान में आप सभी सहयोगीयों को मेरी तरफ से आभार है। इस मौके पर सक्रिय सदस्य सुनील कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, अभिषेक एवं मुकेश कुमार, विजय राज के साथ कई युवा साथी मौजूद थे।