बीडीओ ने मतदान के लिए दिलाई शपथ!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को मांझी प्रखंड कार्यालय परिसर में सभी कर्मचारियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत कुमार सिंह ने लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के दौरान हर हाल में अपने मताधिकार का उपयोग करने व लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने की शपथ दिलाई। वहीं इस दौरान 2023 में मतदाताओं की सूची के पुनर्निरीक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए बीएलओ विनय कुमार व श्रीनिवास यादव को प्रशस्ति-पत्र दिया गया। मौके पर प्रधान लिपिक अनिल कुमार सिंह, रामपुकार मांझी, प्रमोद कुमार दास, अमल कुमार मांझी, राजकुमार राय, खुर्शीद आलम समेत अनेक लोग मौजूद थे।