हस्तांतरण के पेंच में फंसे माँझी पंचायत सरकार भवन परिसर में नही हुआ झंडोत्तोलन…
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: हस्तांतरण के पेंच में फंसे माँझी पंचायत सरकार भवन परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को नही हुआ झंडोत्तोलन। माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर आठ में स्थित लगभग 78 लाख की लागत से निर्मित पंचायत सरकार भवन परिसर में गणतंत्र दिवस पर भी गंदगी का अंबार लगा रहा। झंडोतोलन की प्रतीक्षा में खड़े स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी उपेक्षा की वजह से भूत बंगला में तब्दील माँझी पंचायत सरकार भवन परिसर में झंडोत्तोलन करने इसबार कोई नही आया जबकि इससे पहले यहाँ झंडोतोलन में भारी भीड़ उमड़ती थी। इस सम्बंध में पूछे जाने पर बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर के बाहर के सभी सरकारी भवन नगर पंचायत विभाग के दायरे में आते हैं। इस सम्बंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि नव गठित माँझी नगर पंचायत के कार्यालय संचालन हेतु अब तक उन्हें सिर्फ प्रतिनिधि भवन ही उपलब्ध कराया गया है। जहां गुरुवार को झंडोतोलन किया गया है। उन्होंने बताया कि माँझी के मदन सिंह के टोला स्थित पंचायत सरकार भवन को अभी तक नगर पंचायत विभाग को हस्तानांतरित नही किया गया है। पूछे जाने पर पूर्व मुखिया नवरत्न प्रसाद ने कहा कि प्रखंड कार्यालय द्वारा झंडोत्तोलन की समय सारिणी सार्वजनिक नही किये जाने की वजह से इस बार पंचायत सरकार भवन पर झंडोत्तोलन नही किया जा सका। इस बीच पंचायत सरकार भवन पर झंडोत्तोलन नही किये जाने से नाराज स्थानीय ग्रामीण सत्या सिंह ने मामले को गम्भीर बताते हुए सारण के डीएम राजेश मीणा से मामले की जांच करने की मांग की है।