स्व. तपेश्वर पाण्डेय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बंगाल ने उत्तरप्रदेश को 3-0 से हराया!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार) संवाददाता पुनीत कुमार: जिले के लकड़ी नबीगंज के मूसेपुर में गुरुवार को स्व. तपेश्वर पाण्डेय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में उतर प्रदेश और बंगाल के टीम के बीच फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया, जिसमे राष्ट्रीय जन जन पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती मेनका रमण एवं उनके साथ सिवान् जिला के राजपा के जिलाध्यक्ष डा आशुतोष कुमार रमण, महाराजगंज, गोरेयाकोठी एवं लकड़ी नबीगंज के प्रखंड अध्यक्ष इस आयोजन में शामिल हुए। ख़ास बात यह रही की इस टूर्नामेंट में विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी मेनका रमण राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय जन जन पार्टी के सौजन्य से था। लगभग 10000 दर्शकों के बीच आज राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेताओं को लोगो ने सूना और सराहना कीl बंगाल ने यह मुकाबला 3-0से जीत ली।