खिलाड़ियों ने दिखाया प्रतिभा! ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं!दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आनंदमयी समापन!
सिवान (बिहार) संवाददाता श्रीकांत सिंह: दरौली प्रखंड के द्रोणाचार्य स्टेडियम दोन में नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वावधान व सहयोगी युवा मंडल विवेकानंद यूथ बिग्रेड कृष्णपाली के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आनंदमयी समापन सत्र आज संपन्न हुआ। आयोजन के अध्यक्ष जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला ने कहा कि आज के खेलों में प्रतिस्पर्धात्मक प्रतिद्वंदिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, दक्षता, अनुशासन का बेहतर प्रदर्शन कर साबित किया है कि गांव असाधारण प्रतिभा से पटे हुए हैं। जरूरत है इन्हें आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की और इस काम में नेहरू युवा केंद्र सिवान लगा हुआ है।
विशिष्ट अतिथि श्रीकांत सिंह का मानना है कि खेलों की प्रतिभा गांव में बसी हुई है इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। वही धर्म जागरण मंच के अध्यक्ष विंध्याचल राय ने खेल प्रेमियों एवं प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा के अधिक अवसर देने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाय। इन्हें जिला स्तर, राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर स्पर्धाओं में भाग लेने का मौका मिले तब जाके इनमें निखार आएगा। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर सबने कार्यक्रम की सराहना की। वहीं मंच संचालक प्रभाकर तिवारी ने प्रतिभागियों के सहन शक्ति, अभ्यास, मन और शरीर के बेहतरीन समन्वय तथा फुर्ती देख खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
फाइनल कबड्डी का मैच भरौली और रामपुर निकरी के बीच हुआ जिसमें रामपुर निकरी विजेता रही। वॉलीबॉल का फाइनल मैच टड़वा और दोन टीम के मध्य हुआ जिसमें टड़वा टीम विजयी हुयी। 100 मीटर की दौड़ में सुनील यादव 1600 मीटर की दौड़ में नीतीश कुमार ने प्रथम स्थान पाकर बाजी मारी। ऊंची कूद में मनीष सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम की सफलता में एनवाईसी तरुण सिंह तथा प्रीति कुमारी का विशेष योगदान रहा। कबड्डी के कोच अभिमन्यु सिंह, वॉलीबॉल के सुजीत कुमार और दौड़ के निर्णायक अन्नू कुमार शर्मा रहे। इस अवसर पर जीता वर्मा, मिथिलेश कुमार सिंह, रामाकांत सिंह, उमेश सिंह, रितेश सिंह, खजांची सिंह उर्फ आदित्य सिंह, बृजभूषण पांडे, मंजूर आलम, आलोकजी, उमाकांत सिंह आदि सैकड़ों खेल प्रतिभागी तथा खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी खेलों के विजेता टीम को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत तथा खेल प्रशिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।