सिवान शराब कांड में मरने वालों की संख्या हुई 12!
सिवान (बिहार): लकड़ीनबीगंज प्रखंड के बाला, परौड़ी व बसौली गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की अब संख्या 12 हो गयी है। पड़ौली गांव में मंगलवार की रात घर में छुपाकर इलाज करा रहे 50 वर्षीय लक्ष्मण भगत मौत हो गयी। मौत के पश्चात परिजन जब इनका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे तो गांव के लोगों ने विरोध करते हुए डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी, लेकिन परिजन नहीं माने व बिना पोस्टमार्टम कराए ही डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया। तत्पश्चात लक्ष्मण भगत के पुत्र दिनेश भगत को पुलिस ने जहरीली शराब कांड में गिरफ्तार किया है। उधर पटना पीएमसीएच से मंगलवार की रात में मृतक सुदर्शन महतो की डेड बॉडी बसौली गांव पहुंची तो परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।
उक्त भयावह घटना के बारे में बताया जाता है कि अभी भी लगभग एक दर्जन से अधिक जहरीली शराब पीने वाले लोगों का घर में या किसी निजी अस्पताल में परिजनों द्वारा इलाज कराया जा रहा है। भगवानपुर हाट के एक निजी अस्पताल में जहरीली शराब पीने से बीमार प्रमोद राय एवं मुन्ना भगत का इलाज कराया जा रहा है। मंगलवार की सुबह से मीडिया कर्मियों से बचने के उद्देश्य से जहरीली शराब पीने से बीमार मरीजों को लकड़ी नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सीधे पीएमसीएच पटना रेफर किया जा रहा है। वहीं रात में किसी के मरने या मृत परिजनों के चीत्कार से बाला, पड़ौली व बसौली गांव के आसपास के लोग सहम जा रहें हैं। सदर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंगलवार की रात शंकर मांझी, जितेंद्र मांझी व लोरीक मांझी अपने घर पहुंचे।
अब तक मरने वालों की सूची निम्न है:
1. जनक देव बीन, पिता लक्ष्मण बिंद, उम्र 45 वर्ष, ग्राम- बाला
2. सुरेंद्र प्रसाद, पिता भोला प्रसाद, उम्र 50 वर्ष, ग्राम बाला
3. राजू मांझी, पिता जमदार मांझी, उम्र 35 वर्ष, ग्राम बाला
4. राजेश प्रसाद, पिता रामनाथ प्रसाद, उम्र 32 साल, ग्राम बाला
5. धूरेंद्र मांझी, पिता शिवदयाल मांझी, उम्र 35 साल, ग्राम बाला
6. जितेंद्र मांझी, पिता राजू मांझी, ग्राम बाला
7. लछन देव राम, पिता सर्वजीत राम, ग्राम परौड़ी, उम्र 55 साल
8.दुलम रावत, पिता सुदामा रावत, उम्र 40 वर्ष, ग्राम बाला
9.. नरेश रावत, ग्राम बाला
10. लक्ष्मण भगत, पिता सनकी भगत, ग्राम परौड़ी
11. सुदर्शन महतो, पिता मुख्तार महतो, ग्राम बसौली
12.नरेश साह, सफियाबाद गोपालगंज