मशरक बीआरसी के प्रांगण में रविवार को C व D ग्रुप वाले शिक्षकों ने वेतन विसंगति को ले जताया रोष
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक बीआरसी के प्रांगण मे रविवार को वेतन विसंगति को लेकर ग्रुप सी व ग्रुप डी के शिक्षको ने रोष व्यक्त किया। बैठक में शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने जगत दर्शन न्यूज़ से रूबरू होकर बताया कि वेतन विसंगति का मामला पूरे बिहार में दो ही जिले में मुजफ्फरपुर और सारण जिला में सी और डी का मामला है। और किसी भी जिले में नही है। सारण जिले में शिक्षक संघ के गुटबाजी के चलते वेतन विसंगति का मामला दूर नही हो रहा है। शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष को शिक्षको से कोई मतलब नही है। सी और डी ग्रुप के शिक्षकों ने कोर्ट में अपील दायर करने की योजना बना रखी है। उक्त मौके पर उपस्थित बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सह प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, बी आर पी रहमत अली, मुकेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, युनुश, राकेश सिंह, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, सरोज कुमार, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।