दाऊदपुर: मास्क चेकिंग, पांच लोगों पर लगा जुर्माना
दाउदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखण्ड के सीओ धनंजय कुमार तथा दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने रविवार संध्या स्थानीय बाजार पर मास्क चेकिंग के दौरान जनप्रतिनिधि समेत आम जनता में पांच लोगों को मास्क नही लगाने पर फाइन काटा। वही सीओ ने कहा कि जिले में कोरोना के नए वैरियेंट ओमिक्रॉन के प्रतिदिन मामले बढ़ रहे है। लोगों के लापरवाही खतरे की घंटी बजा रही है। कोरोना की रोकथाम व गाइडलाइन का पालन नही करने वालों पर प्रशासन अब सख्त कार्रवाई करेगी। किसी भी परिस्थिति में चाहे कोई भी हो उनको फाइन भरना ही पड़ेगा अन्यथा आम जनता यह आवश्यक समझे और हरहाल में मास्क लागये। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को फ्लो करे। वही थानाध्यक्ष ने कहा कि चोरी छिपे यदि कोचिंग व स्कूल चलाते तथा बिना मास्क पहने पकड़े गए तो भी चालान कटेगा।