'लोकतंत्र कितना लोकतान्त्रिक"! पर गोष्ठी का आयोजन
माँझी (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड के बलोखरा ग्राम के रमाशंकर गिरि सभागार में अखिल भारतीय जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा (विकल्प) के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय अतिचिन्तनीय 'लोकतंत्र कितना लोकतान्त्रिक"! था। गोष्ठी कि अध्यक्षता सारण ज़िला विकल्प के ज़िला अध्यक्ष श्री केदार् शर्मा ने की। गोष्ठी मे ज़िला के वरिष्ठ साहित्याकार एवम् समाजसेवियों ने भाग लिया। गोष्ठी के मुख्यरुप से सम्बोधित करते हुए युवा साहित्यकार् रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र से आज लोक शब्द का औचित्य गायब होता जा रहा है। यह एक गंभीर चिंता का बिषय है, हमारे लिए, हमारे समाज एवं देश के लिए। इसलिए लोक को जगाने की आवश्यकता आज यही समय की तकाज़ा है। इसीलिए आवश्यकता है लोक को जगाने की। गोष्ठी को मुख्यरुप् से शिवनाथ पूरी, चन्द्रमा राय, डा.दिलीप प्रसाद, कन्हैया यादव, डा रामजी प्रसाद, शिव बालक सिंह, ब्रिज किशोर सिंह, अरुण तिवारी, सुखदेव सर्मा, हवलदार् गिरि, अभय गोस्वामी आदि ने विचार रखा। जबकि विकल्प के राज्य कमिटी के सदस्य एवं शहीद स्मारक् समिति के सचिव सुमन कुमार गिरि ने धन्यवाद ज्ञापन किया।