शिक्षकों के पे फिक्सेशन में अधिकारियों की नहीं चलने देंगे मनमानी : रौशन गुप्ता
मांझा (बिहार) संवाददाता अखिलेश्वर कुमार: गोपालगंज जिले के मांझा प्रखण्ड में शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत के बढ़ोतरी के साथ नए सिरे से वेतन फिक्सेशन में कार्यालय में अधिकारियों की मनमानी और रिश्वत लेने की परंपरा को नही चलने देंगे। ये बातें आज जगत दर्शन न्यूज़ से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता रौशन गुप्ता ने बातचीत के क्रम में कही। उन्होंने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि कई शिक्षकों के माध्यम से ये सूचना मिली है की सेवा सम्पुष्टि और इंक्रीमेंट लिखवाने के नाम पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, मांझा के द्वारा प्रत्येक शिक्षक से 1000 रुपये लिए जा रहें है। जबकि नियमतः इंक्रीमेंट लिख कर संबंधित विद्यालय के हेडमास्टर से सेवा सम्पुष्टि करा कर जमा कर देना है। इसमें बीइओ का कोई काम ही नही है। सबसे शर्मनाक बात यह है कि कुछ शिक्षक चुपके से पैसे दे कर सेवा सम्पुष्टि करा लें रहें है और पूछने पर अधिकारियों के डर से कुछ बता भी नहीं पा रहे है। अतः वे और संघ के कुछ समर्पित शिक्षक साथियों ने फैसला किया है कि दिनांक 25/ 01/22 दिनांक एवं 26/01/22 को प्रखण्ड संसाधन केंद्र मांझा पर उपलब्ध रहेंगे, जिन शिक्षक साथियों को बिना किसी चढ़ावे/पैसे के सेवा पुस्तिका जमा करनी हो उक्त तिथि को प्रखण्ड संसाधन केंद्र मांझा पहुचें! हम लोग किसी भी अधिकारी के बुरे प्रकोप को अब बर्दास्त नहीं करेंगे।