एकमा प्रखण्ड प्रमुख अंजू देवी ने किया प्रखण्ड व अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण, कार्यालय कर्मी रहे अनुपस्थित,
एकमा प्रखण्ड प्रमुख अंजू देवी ने किया प्रखण्ड व अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण, कार्यालय कर्मी रहे अनुपस्थित,
मची अफरा तफरी
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: छपरा जिले के एकमा प्रखण्ड प्रमुख अंजू देवी पदभार ग्रहण करने के उपरांत आज पहली बार अचानक अपने कार्यालय पहूंची और पहले ही दिन सर्वप्रथम प्रखण्ड व अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर पूरे प्रखण्ड मुख्यालय के कार्यालयों में हड़कम्प मचा दिया। उनके पहुचने पर वे कार्यालयों में ताला लटका हवा और कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
बताते चलें कि अंजू देवी तीसरी बार प्रमुख बनी हैं और पिछले दिनों पदभार ग्रहण करने के बाद आज सोमवार को पहले दिन कार्यालय पहूंचीं। वह समय था आज सुबह 10.30 बजे। उन्होंने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि प्रखण्ड व अंचल कार्यालयों के कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर नहीं आते। प्रखण्ड प्रमुख अंजू देवी ने अविलम्ब किये अपने सहयोगियों के साथ आज सुबह 10.35 बजे ही औचक निरीक्षण का ठान लिया और चल पड़ीं। प्रखण्ड व अंचल कार्यालय की ओर, क्योंकि उनका कार्यालय भी बगल में ही, प्रखण्ड परिसर में ही है।
जब वे प्रखण्ड व अंचल कार्यालयों का निरीक्षण करने पहूंचीं, तो यह देख कर वे स्तम्भ रह गयीं कि सभी कार्यालयों के गेट पर ताला लटक रहा था। आरटीपीएस काउंटर पर लोगों की कतार लगी थी, परन्तु काउंटर भी बंद था। उन्होंने बगल के ही अंचल व मनरेगा कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया, लेकिन कार्यालय में कोई भी कर्मी ससमय उपस्थित नहीं मिला।
तत्पश्चात प्रमुख अंजू देवी निरीक्षण करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में जा पहूंचीं और वहीं बैठकर कर्मियों के आने की प्रतीक्षा करने लगीं। 11.30 बजे पूर्वाह्न के बाद जब बारी-बारी से कर्मी ड्यूटी पर आने लगे तो अपने समक्ष ही उन्होंने समय के साथ उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज करवाया। इस दौरान अंचल कार्यालय का वरीय सहायक इम्तीयाज अहमद अंचल अधिकारी की अनुपस्थिति का हवाला देते हुए प्रखण्ड प्रमुख से उलझ गए। इस पर प्रमुख अंजू देवी ने प्रखण्ड व अंचल कार्यालयों की क्रिया-कलापों पर चिंता ब्यक्त करते हुए देर से कार्यालय पहुंचे कर्मियों को फटकार लगाईं एवं ससमय आँन ड्यूटी हाजिर रहने की हिदायत भी दी, ताकि लोगों के कार्य निपटाने में कोताही न हो सके।