सिवान: पिकअप ने बाइक सवार तीन छात्रों को कुचला, दो की मौत एक गंभीर
दोनों मृतकों की पहचान गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के धर्म परसा गाँव निवासी संजीत मांझी और मिथिलेश कुमार साह के रूप में हुई। वहीं, तीसरे घायल छात्र की पहचान मांझा गांव निवासी दीपू कुमार यादव के रूप में हुई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि ये तीनों लड़के इस वर्ष इंटर की परीक्षा देने वाले थे। इनका परीक्षा केंद्र गोपालगंज जिला के हथुआ था। अपने परीक्षा की तैयारी में वे तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर हथुआ में मकान देखने के गए हुए थे। वहां से वापस आने के दौरान बड़हरिया थाना क्षेत्र के छक्का टोला के समीप एक अज्ञात पिकअप वैन ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप वे तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने तीनों छात्रों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल ले गये, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने संजीत माझी को मृत घोषित कर दिया तथा मिथिलेश कुमार साह और दीपू कुमार यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने दोनों को गोरखपुर में इलाज के लिए ले गए जहाँ घायल मिथिलेश कुमार साह की इलाज के क्रम में मौत हो गई। वहीं, दीपू कुमार यादव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।