सारण: सड़क दुर्घटना में पत्रकार सपरिवार घायल
रसूलपुर/एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के एकमा-परसा रोड स्थित भुईली नहर पर एक सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार जयप्रकाश गुप्ता सपरिवार घायल हो गए, जिनका ईलाज एकमा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। वहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस संबंध में बताया जाता है कि पत्रकार परसागढ़ स्थित अपने पैतृक आवास से अपनी पत्नी व 7 वर्षीय बेटे के साथ बाईक से एकमा आ रहे थे, तभी अचानक एक सवारी गाड़ी ट्रेकर के धक्के से वे बाईक समेत सपरिवार नहर पुल से नीचे गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं ट्रेकर चालक ट्रेकर लेकर भागने में सफल हो गया। हालाँकि उक्त ट्रेकर व चालक की स्थानीय लोगों ने पहचान कर ली है।