जगत दर्शन न्यूज़
माँझी: प्रतिनिधि भवन को मुखिया संघ के हवाले किए जाने की पुनः उठी मांग
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित प्रतिनिधि भवन को मुखिया संघ के हवाले किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। आज सोमवार को प्रखण्ड के कौरुधौरू पंचायत भवन के सभागार में सम्पन्न मुखिया संघ की एक बैठक में प्रस्ताव पारित कर प्रतिनिधि भवन को मुखिया संघ को सुपुर्द करने की मांग की गई। उक्त बैठक की जानकारी देते हुए कौरुधौरू पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह ने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि शीघ्र ही इस मामले में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने पुनः बताया कि विधान पार्षद कोष से निर्मित एक अन्य प्रतिनिधि भवन को नगर पंचायत को हस्तानांतरित कर दिया गया है। इस वजह से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि चबूतरे पर बैठने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रखंड प्रशासन संघ को यदि भूमि उपलब्ध करा दिया जाए, तो मुखिया संघ अपने स्तर से प्रतिनिधि भवन का निर्माण करा लेगा। घोरहट पंचायत के मुखिया पति शैलेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में मुख्य रूप से सुनील कुमार सिंह, राजेश पाण्डेय, मनीष कुमार सिंह, ओम प्रकाश कुशवाहा, दूधनाथ राम, मुन्ना साह, राम बहादुर सिंह तथा कन्हैया साह आदि मुखिया गण मौजूद थे।