पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए वेतन राशि जारी
पटना (बिहार): बिहार के जनप्रतिनिधियों को मासिक भत्ता देने के लिए सरकार के द्वारा राशि जारी कर दी गई हैं। बिहार के सभी जिलों में मुखिया, सरपंच आदि जनप्रतिनिधियों को वेतन के रूप में मानदेय दिया जाना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग ने मासिक भत्ते का भुगतान करने के लिए करीब 72 करोड़ रुपए सभी जिलों को भेज दिए गए हैं। सभी जनप्रतिनिधियों को उनके बैंक खाते में 23 फरवरी तक मासिक भत्ता ट्रांसफर कर दिया जायेगा। बताते चलें कि विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, सरपंच, उप सरपंच, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के पंच, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों को मानदेय की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर यथाशीघ्र करें।
इतने मिलेंगे राशि
जिला परिषद अध्यक्ष :12,000 रुपये
जिप उपाध्यक्ष :10,000 रुपये
प्रमुख :10,000 रुपये
उप प्रमुख :5,000 रुपये
मुखिया : 2,500 रुपये
उप मुखिया : 1,200 रुपये
सरपंच : 2,500 रुपये
उप सरपंच : 1,200 रुपये
जिला परिषद सदस्य : 2,500 रुपये पंचायत समिति सदस्य : 1,000 रुपये।