जगत दर्शन न्यूज़
सीतापुर आई केयर क्लिनिक विजन ने आयोजित किया निःशुल्क आँख जांच शिविर
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: छपरा जिले के एकमा ब्लाँक रोड अवस्थित सीतापुर आई केयर क्लिनिक विजन की ओर से रविवार को कार्यालय परिसर में निःशुल्क आँख जांच शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर मेंआँख के साथ साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप, शुगर, ब्लँड प्रेशर आदि रोगों का भी जांच कर जरूरतमंदों को दवा वितरित किया गया। शिविर के आयोजक डॉ. नीरज कुमार दुबे ने मरीजों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उच्च रक्तचाप के मरीजों को सुबह में टहलना काफी लाभदायक होता है। टहलें, लेकिन इस कड़ाके की ठंड में बचकर रहना भी बहुत जरूरी है। शिविर को सफल बनाने में डाँ पवन कुमार, प्रो. सुनील सिंह, लालबाबु सिंह एवं समाजसेवी तेज प्रताप पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही।