70 लीटर अवैध देशी शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती व सहायक पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार ने असहनी टोले बंशी छपरा गांव में सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी कर साठ लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धंधेबाज मनोज कुमार व मोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी व पुलिस अवर निरीक्षक लाली प्रसाद ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से परसागढ़ हंसवा पर टोले के पंकज कुमार के घर पर छापेमारी किया जिसमे दस लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया। पुलिस ने इस दौरान शराब के धंधेबाज पंकज कुमार व हुस्सेपुर गांव के पियक्कड स्वामी नाथ राम को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद सभी को जेल भेज दिया है।