जगत दर्शन न्यूज़
एआईएसएफ सारण ने किया एनटीपीसी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन
छपरा (बिहार) संवाददाता चन्र्दशेखर यादव : एनटीपीसी के छात्रों पर पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर पुलिस द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में बिहार एआईएसएफ के राज्य व्यापी आहूत धरना प्रदर्शन के समर्थन में आज सारण जिला एआईएसएफ की ओर से छपरा सदर प्रखण्ड के साँढ़ा छपरा में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया। इसमें कार्डबोर्ड के माध्यम से रेलमंत्री के खिलाफ नारेबाजी किया गया एवं रेलमंत्री के इस्तीफे की मांग किया गया।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करनेवाले एनटीपीसी के अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करना बेहद ही शर्मनाक है। ग्रुप डी की परीक्षा में कम्प्यूटर बेस्ड प्रश्न, सीबीटी के तुगलकी फरमान को केन्द्र सरकार तुरंत वापस ले।
वहीं जिला अध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि छात्रों की आवाज को दबाना अलोकतांत्रिक है। छात्र एनटीपीसी परीक्षा में धांधली के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार दुबे ने कहा कि हम इस तरह की बर्बरता को हम कभी बर्दास्त नहीं करेंगे।न्यूज़ देखने के लिए यहां क्लिक करें
प्रदर्शन करनेवालों में रीशू कुमार, प्रियांशु कुमार, सतकृत, रोहन कुमार, शशिभूषण कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, वैभव उत्सव, अमन प्रताप यादव, सुमन कुमार, विभूरंजन दुबे, प्रिंस कुमार आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।