घोरहट का हनुमान मंदिर रंगा तिरंगे में
घोरहट का हनुमान मंदिर रंगा तिरंगे में
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड के घोरहट में युवा शक्ति के तत्वावधान में हनुमान मंदिर परिसर को तिरंगे के रंग में रंग रोदन कर दिया गया है। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अंगद प्यारे ने बताया कि कल दस बजे इस परिसर में कोरोना गाइडलाइन्स एवं सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर झंडोतोलन किया जायेगा। इसको लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर अति विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है युवाओं में देश प्रेम की भावना को और भी अधिक जगाएं। जनमानस को देश की समृद्ध लोक संस्कृति से भी जोड़े, ताकि युवाओ को देश विदेश की जानकारियां मिल सके। इससे उनका सर्वागीण विकास भी होगा।