एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: छपरा जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत रसूलपुर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से चपरैठा गांव में छापेमारी किया जिसमें लम्बे समय से फरार रंगदारी के मामले के आरोपित राम उदार गिरी को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में बताया जाता है कि आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से न्यायालय में मामला लंबित चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।