जगत दर्शन न्यूज़
एकमा: वाहन जांच अभियान, आठ हजार रुपये की हुई वसूली
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर एकमा व रसूलपुर पुलिस के द्वारा छपरा- सिवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर थाना के सामने ही वाहन जांच अभियान चलाकर आठ वाहन चालकों से आठ हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। तत्पश्चात पुलिस की तत्परता से अनियमित ढ़ंग से वाहनों का परिचालन करने वाले चालकों में हडकंप उत्पन्न हो गया।
बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस अवर निरीक्षक नैन्सी कुमारी व रिंकी कुमारी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। पुलिस ने वाहनों का परिचालन नियम के तहत सुरक्षित तरिके से करने की हिदायत दिया। क्षेत्र में पुलिस के इस अभियान की सराहना हो रही है।