मोटर पार्टस की दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी
एकमा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: छपरा- सिवान मुख्य मार्ग एन एच 531पर नगर पंचायत एकमा बाजार के हंसराजपुर गांव के वार्ड 10 में स्थित अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप हेकाम गांव के सुशील कुमार सिंह के मोटर पार्टस की दुकान का शटर तोड़कर कर अज्ञात अपराधियों ने करीब दो लाख साठ हजार रुपये मूल्य की सम्पत्ति शुक्रवार की रात्रि में चोरी कर लिया है। बताया जाता है कि प्रत्येक दिन तरह सुनील कुमार सिंह अपनी दुकान बंद कर अपने घर हेकाम चले गए। रात्रि में ठंड व कुहासे का लाभ उठाकर अज्ञात अपराधियों ने दुकान का शटर तोड़कर कर चोरी कर लिया है। इस संबंध में एकमा थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी गयी सम्पत्ति को बरामद कर लिया जायेगा।