जगत दर्शन न्यूज
ज़हरीली शराब से जान गवां चुके दर्जनों लोगों के परिजनों को डरना धमकाना बन्द करे जिला प्रशासन और पंचायत जनप्रतिनिधि -राजद
छपरा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने जिले के मढ़ौरा, अमनौर, मकेर और दरियापुर प्रखंड में जहरीली शराब पीने से क़रीब दो दर्जन लोगों की मृत्यु पर गहरा आक्रोश जताया है। राजद प्रवक्ता ने जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कार्यशैली को संवेदनहीन व जनविरोधी बताते हुए कहा कि जहरीली शराब से हुई गरीब लोगों की मौतों का कारण ठंढ, संदिग्ध और रहस्मय बताना गैर जिम्मेदाराना व हैरान करने वाला है। राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने जिला प्रशासन के आलाधिकारियों से जानना चाहा है कि ठंढ लगने से आंखों की रौशनी चली जाती है क्या ? जिस संदिग्ध व रहस्मय स्थितियों में मौत का कारण प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधि बता रहे हैं, क्या रहस्मय व संदिग्ध परिस्थितियों से मौतें केवल पुरुषों को ही होती है ?
राजद प्रवक्ता ने जिला प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों पर मृतक के परिजनों को सरेआम डरा धमका कर जबरन कहलवाना की ठंढ से मौतें हुई है, जो घोर शर्मनाक व आपत्तिजनक है।
राजद प्रवक्ता ने राज्य सरकार से सारण जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की निष्पक्ष जांच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायधीशों की टीम से या विधानसभा की संयुक्त संसदीय समिति से कराने और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम करवाई करने के साथ-साथ मृतकों के आश्रितों को 10 लाख रुपये मुवावजे और सरकारी नौकरी देने की मांग नीतीश सरकार से की है।