जगत दर्शन न्यूज़
छपरा (बिहार) संवाददाता चंद्रशेखर यादव: सारण जिला एआईएसएफ की ओर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती आज संगठन कार्यालय, मंजर रिजवी भवन, सलेमपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके तैलीय तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। समारोह की अध्यक्षता एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पटना से आए एआईएसएफ के बिहार राज्य अध्यक्ष मीन हमजा ने कहा कि नेताजी की उपाधि पाने वाले देश के एकमात्र नेता सुभाष चन्द्र बोस ही थे। उनके जैसा इस जहां में दूजा कहाँ।
समारोह को ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सह बेगुसराय एआईएसएफ के उपाध्यक्ष कैंसर रेहान, पटना एआईएसएफ के नेता तौसीफ आलम आदि ने भी सम्बोधित करते हुए नेताजी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा किया एवं कहा कि नेताजी के सपनों को आत्मसात् करते हुए हम सभी युवाओं को अपने राष्ट्र को गढ़ने के प्रति दढ़ संकल्पित होना पड़ेगा।
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए एआईएसएफ के सारण जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा कि नेताजी की जयंती हम युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत है। इसे हमें आत्मसात् करने की जरूरत है। जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि नेताजी का आह्वान कि- तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा -आज के समय में और भी प्रासंगिक हैं, जबकि देश में महंगाई, बेरोजगारी, साम्प्रदायिक उन्माद अपने चरम शिखर पर है।
सारण जिला एआईएसएफ के सचिव अमित नयन ने कहा कि अगर देश की अस्मिता, अखंडता, सौहार्द्रता को बचाना है, तो में नेताजी के बनाए हुए पद चिन्हों, वसुलों पर हम सभी युवाओं को चलना पड़ेगा, तभी देश से नफ़रत की पौधशाला को खत्म किया जा सकता है।
समारोह में मुख्य रूप से शिक्षक नेता सुरेन्द्र सौरव, एआईएसएफ के बिहार राज्य के सह सचिव राहुल कुमार यादव, दिलीप वर्मा, रोहन कुमार, डाँ रंजीत यादव, रौनक कुमार, अमन, सतकृत वैभव आदि ने शिरकत किया।