सरयूपार में बहेगी अब विकास की गंगा
सरयूपार में बहेगी अब विकास की गंगा
मांझी (बिहार):छपरा जिले के माँझी प्रखंड के सरयुपार गांव स्थित बाबा कल्याण नाथ मन्दिर विकास समिति के सदस्यों ने आज रविवार को बैठक कर गांव के विकास का लिया संकल्प। माँझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार प्रसाद ने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि अब मन्दिर के विकास के साथ साथ गांव के गलियों तक पहुंचेगी विकास की रौशनी। रविवार को मन्दिर परिसर में सम्पन्न प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया निर्णय। जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में केशव सिंह उपाध्यक्ष कौशल सिंह कोषाध्यक्ष ददन प्रसाद संजय प्रसाद रबिश प्रसाद अमित प्रसाद तथा लव सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।