पंचायत की सरकार में पंचायत प्रतिनिधियों को भी वेतन-पेंशन का अधिकार हो :- ई सच्चिदानंद राय
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: रविवार को मांझी के दलन सिंह उच्च विद्यालय में विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने मांझी प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य रूप से प्रखंड में चुनकर आईं महिला प्रतिनिधियों को मातृशक्ति सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही साथ मांझी प्रखंड के सभी पुरूष प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया। सभी को सम्मानित करने के पश्चात उन्होंने कहा की मुल रूप से जो पंचायत की सरकार चलनी चाहिए वैसे नहीं चलती। जिस दिन ग्राम सभा पंचायतो में चलने लगेगी तथा ग्राम सभा की बैठक हर महीने नियमित रूप से पंचायतो में आयोजित होने लगेगी तभी धरती पर ग्राम पंचायत की सरकार का सपना साकार होगा। मेरा प्रथम प्रयास इस बार यही होगा कि पंचायतों को उनकी सरकार मिले तथा उनको सम्मान मिले। वेतन के साथ पेंशन भी मिले। इसके लिए मैं लगातर प्रयास कर रहा हूं। सदन में इस बार इसे पास करा लिया जाएगा। सभी विभाग के सभी पदाधिकारी हर पंचायत को मिलेगें। सभी पंचायतो में पंचायत सरकार भवन बनेगी। सभी पंचायतों में हर महिने बैठक होगी और उसकी प्रोसेडिंग पंचायत सचिव लिखेंगे और उसका साक्ष्य के रूप में उसका विडियो पंचायत का वेबसाईट बनाकर उसपर नियमित रूप से हर महीने अपलोड करना होगा। हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण कराया जाएगा। जिले के हर रोड में 6 लाख रुपए का हर वार्ड में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा और उसकी देखभाल वार्ड सदस्य की होगी। वार्ड सदस्य चिन्हित जगह पर कचरे को डंपिंग कराना सुनिश्चित करेंगे।