भंवर सिंह बलिया बने जिला महासचिव
भंवर सिंह बलिया बने जिला महासचिव
सिरोही/पाली (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी व उत्तर मुंबई के जिला अध्यक्ष गणेश खनकर जी की सहमति से लगातार भाजपा पार्टी के सक्रिय नेताओं को नई जिम्मेदारी दी जाती रही गई है, जिसमें पाली जिला के गुड़ा नारकान के रहने वाले भंवर सिंह बालिया जो उत्तर मुंबई में व्यवसाय करते हैं और लगातार बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं, उन्हें अब पार्टी द्वारा उत्तर मुंबई के जिला महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। पूर्व में भी वे ब्लॉक सचिव के पद पर रह चुके हैं और अब जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किए गए है। उन्हें जिला महासचिव बनाए जाने के पश्चात समाज के बुद्धिजीविओं और भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई दी गई।
बताते चले कि भंवर सिंह बालिया गांव गुड़ा नारकान जिला पाली के निवासी है, जो महाराष्ट्र में 25 वर्ष से रहे हैं और साथ में एलआईसी अभिकर्ता भी हैं। उन्हें जिला महासचिव बनाए जाने पर गांव में खुशी का माहौल बन गया है। साथ ही साथ भंवर सिंह बालिया के भतीजा राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित और एडवोकेट महेंद्र सिंह ने गाँव के मोहल्ले और परिवार जनों में सबसे मिलकर मुंह मीठा कराया।