'श्रीमद्भागवत कथा स्थल पवित्र हो जाता है': सांसद जनार्दन सिंह
सिग्रीवाल
मांझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: वर्षों से सुषुप्त पड़ी धरती का जब पुण्य
उदय होता है, तब उस स्थान पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होता है। जिस
स्थान पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाता है, वह स्थान पुण्य स्थान बन
जाता है और गांव का वातावरण पवित्र हो जाता है। ये बातें महाराजगंज के सांसद
जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मांझी के चंदउपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान
यज्ञ के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत
कथा से हमें जो ज्ञान विज्ञान व संस्कार प्राप्त होते है, उसे अपने जीवन में
उतार कर हम एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं और वही समाज विकसित देश
प्रदेश का मानक बन सकता है। अपने सम्बोधन में वृंदावन से पधारे प्रवाचक संत
कृष्णा दास जी महाराज ने कहा कि जिस देश का राजा अध्यात्म विज्ञान तथा राजनीति
के गूढ़ रहस्यों को आत्मसात करने में समर्थ होगा वही देश प्रदेश की प्रजा का भला
कर सकता है।
रविवार की शाम को आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम सत्र में मौके
पर सांसद ने प्रवाचक को अंगवस्त्र से तथा प्रवाचक ने सांसद को प्रमाणपत्र व
मोमेंटो से सम्मानित किया। मौके पर डॉ ब्रजेश गौतम, मनीष तिवारी, दीपक सिंह,
सनोज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, अमरजीत सिंह तथा मुकेश सिंह सहित अनेक
गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में स्रोता आदि भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन
प्रो वरुण कुमार सिंह ने किया।