माँझी : मोबाइल टॉवर से 48 बैटरी चोरी
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी थाना क्षेत्र के एकडेंगवा गांव स्थित टावर से अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़ कर बैट्री चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में टेक्नीशियन बृज बिहारी सिंह ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि टावर पर कोई गार्ड नही है। टावर् से 48 पीस बैट्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।