कुंभकार प्रजापति तहसील सिरोही के चुनाव संपन्न
भगवानाराम सिरोही बने पुनः निर्विरोध अध्यक्ष
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर : कुंभकार प्रजापति तहसील सिरोही का चुनाव कुंभकार प्रजापति छात्रावास सिरोही में आज सोमवार को संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी के तौर पर नियुक्त रणछोड़ लाल मंडार व जिला अध्यक्ष रघुनाथ फुलेरा के समक्ष सिरोही तहसील के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें निर्विरोध पुनः भगवानाराम सिरोही को अध्यक्ष, मोहन लाल सिरोही को सचिव एवं मोहनलाल कृष्णगंज को कोषाध्यक्ष सर्व सहमति से चुना गया । तत्पश्चात तीनो पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी द्वारा सामाजिक हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गयी! इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष भगवानाराम ने सभी का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि"समाज के उत्थान के लिए समर्पित भाव से संपूर्ण कार्य समिति कार्य करेगी।"इस अवसर पर जिला सचिव लखमा राम, कोषाध्यक्ष प्रकाश फुलेरा, गोविंद सिरोही, किशन सिरोही, रमेश कलापुरा, केसाराम कालंद्री, बदा राम देलदर, गणेश भूतगांव,बी सवा राम फ़ासरिया, प्रकाश सिरोही, सुरेश सिरोही , खेता राम ,सवाराम, महेन्द्र, प्रभु के,प्रभु एस, कांतिलाल, ललित कान्दर, देसराज गोल आदि समाज बंदु उपस्थित रहे।