परिजनों ने न्याय के लिए एसपी से लगाई गुहार
"मामला अभी अनुसंधान में है, हत्या में संलिप्त दोषियों को जल्द की जाएगी गिरफ्तार": थानाध्यक्ष
पीयूष हत्याकांड में पुलिस को, अब तक नहीं मिली सफलता
सिसवन (बिहार) संवाददाता गुड्डू कुमार विद्यार्थी: पीयूष हत्या कांड संख्या 320/ 21 के अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी नही हो सकी है। बता दें कि बीते 16 दिसंबर की शाम ग्यासपुर के लेवारी में एक युवक की मौत हो गई थी जो लेवारी गांव निवासी धर्मनाथ साह का 18 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार साह था। पीयूष की हत्या कर बगल के चिरा गांव के समीप एक बगीचे स्थित कुएं में शव को फेंक दिया गया था। पीड़ित धर्मनाथ साह ने गांव के ही दो लोगों को अभियुक्त बनाते हुए सिसवन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बावजूद घटना के बीते एक माह से ऊपर हो गया, लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है। हालांकि पुलिस द्वारा हत्याकांड में संलिप्त लोगों को न तो गिरफ्तारी कर सकी है और ना ही हत्याकांड का खुलासा किया गया है। वही न्याय में हो रही विलंब को देखते हुए पीड़ितों ने सिवान एसपी के यहां गुहार लगाई है और हत्या में शामिल दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की है।
इधर पीड़ित धर्मनाथ साह ने बताया कि जिस कुए में बेरहमी से हत्या कर पियूष के शव को कुएं में डाल दिया गया था उस कुएं के आस-पास अब भी मृत पीयूष के कपड़े जूते आदि यत्र-जत्र फाड़ कर फेंकी गई है, लेकिन जांच के लिए अब तक पुलिस ने उसे भी नहीं उठाई हैI पुलिस के करवाई पर संदेह जताते हुए परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि पीड़ित ने यह भी बताया कि जिस दिन हत्या हुई थी, हत्या से एक घंटा पहले गांव के ही दो युवक पीयूष को घर से बुलाकर ले गए थे और वही दोनों युवक हत्या के बाद मोबाइल के जरिए जानकारी दिए कि तुम्हारे बेटे की हत्या हो चुकी है और शव कुएं में पड़ा हुआ है। आकर शव को निकाल कर ले जाइए। इसके पश्चात पूरे परिजनों में चीख-पुकार मच गई थी। इसके बाद भी जिस मोबाइल कॉल से सूचना दी गई थी उसके नंबर को भी अब तक पुलिस द्वारा सीडीआर तक नहीं निकाला गया और ना ही गहनता पूर्वक जांच की गई। पीड़ित आज भी थाना और एसपी के दरबार का चक्कर काटने पर विवश हो रहे हैं।
हालांकि इस मामले में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि यह मामला अनुसंधान में है। हत्याकांड का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। तत्पश्चात हत्या में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।