माँझी : बिजली बिल बकाया वालों के काटे गए कनेक्शन
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मंगलवार को माँझी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कर्मियों ने एक अभियान चलाकर गुर्दाहाँ कला, गुर्दाहाँ खुर्द तथा नटवर सेमरिया गांव में लगभग एक दर्जन कनेक्शन धारकों के खिलाफ कारवाई की। सहायक विद्युत अभियंता नीलेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में बकाया बिल का भुगतान नही करने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए उनका कनेक्शन काट दिया गया। उक्त अभियान में जेई नरेन्द्र कुमार, संजु कुमार सिंह, सोनू कुमार तथा धनजीत कुमार आदि विद्युत कर्मी शामिल थे।