सारण: अपहृत व्यक्ति अपने घर लौटा, परिजनों में खुशी
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव की एक महिला ने मशरक थाने में पहुंच कर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर 31 दिसम्बर से ग़ायब पति के बरामदगी के लिए न्याय की गुहार कल गुरुवार को लगाई थी। सुनैना देवी ने बताया कि उनके पति को 31 दिसंबर की रात अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था। आज शुक्रवार की सुबह उक्त अपहृत व्यक्ति अपने पैतृक घर शेखपुरा में पहुंच गया। उसका कई दिनों से पता नही चल रहा था। सगे संबंधी के पास खोजबीन की गई थी, लेकिन कहीं भी पता नही चला था। घर के मोबाईल पर दूसरे-दूसरे नंबर से फोन कर बताया जा रहा था कि 'यदि 2 लाख रुपया नही दोगे तो तुम्हारे पति को जान से मार दिया जाएगा।' थानाध्यक्ष के पास आवेदन मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी, जिसके कारण अज्ञात अपहरणकर्ताओं के अंदर खलबली मच गई और उसी रात उसको छोर दिया इसमें थाना प्रभारी की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जायेगी।