बाइक सवार अपराधियों ने रेलवे गेट मैन को घोंपा चाकू, पीछा करता युवक भी जख्मी
मांझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: आज शुक्रवार की शाम बाइक सवार अपराधकर्मियों ने छपरा बलिया रेलखण्ड पर स्थित मझनपुरा रेलवे क्रॉसिंग 65 ए के गेटमैन हरेन्द्र यादव को चाकू घोंप कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। इस बीच शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने भाग रहे युवकों को पकड़ने के लिए खदेड़ना शुरू कर दिया। हालाँकि खदेड़ने के क्रम में अपराधकर्मियों ने मझनपुरा निवासी परमात्मा सिंह के पुत्र अभिनव कुमार उर्फ प्रभात को भी चाकू घोंप कर भाग निकले। बावजूद इसके ग्रामीणों ने बाइक सवार एक युवक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई शुरू कर दी। इसी क्रम में हमलावर दो युवक बाइक लेकर भाग निकलने में सफल हो गए। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने दोनों जख्मी को मांझी पीएचसी पहुंचाया। बाद में घटना की खबर पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने हमला करने वाले युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर पीएचसी लाई। पीएचसी में मौजूद चिकित्सकों ने बुरी तरह जख्मी तीनों घायलों को चिंताजनक स्थिति में छपरा रेफर कर दिया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे फाटक खोलने को लेकर बाइक सवार अपराधकर्मियों की गेटमैन से पहले तू तू मैं मैं और फिर झड़प हुई। बाद में गेटमैन ने जैसे ही फाटक खोला तबतक बाइक सवार युवकों ने उनके सीने पर चाकू घोंप दिया जिससे वे घायल होकर गिर पड़े गिरने के बाद भी चाकू से वार किया गया जो उनकी जांघ में लगा और खून बहने लगा। गेटमैन को जख्मी अवस्था में छोड़कर भागने के क्रम में अपनी जान बचाने के उद्देश्य से अभिनव को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया। घायल गेट मैन रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोरिया छपरा का निवासी तथा हमले में शामिल जख्मी बैजु टोला निवासी शत्रुघ्न सिंह का पुत्र जितेंद्र सिंह बताया जाता है। उधर गेटमैन के घायल होने के बाद दौड़ कर पहुंचें गैंगमैन मेठ उपेन्द्र कुमार ने गेट का संचालन तत्काल अपने हाथ में ले लिया जिससे ट्रेनों के आवागमन पर प्रतिकूल असर नही पड़ा। घायलों के इलाज के दौरान तीनों के गांव से पहुंचे ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।