राष्ट्रीय शोषित समाज दल का दही - चूरा भोज सम्पन्न
10 कुशवाहा समाज के हत्या के खिलाफ 15 को धरना: नागमणि
पटना (बिहार संवाददाता): आज मकर संक्रांति का पूर्व निर्धारित दही - चूरा भोज 11 बजे सुबह से 3 बजे शाम तक सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय शोषित समाज दल के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव शैलेश कुमार गिरि ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि राष्ट्रीय शोषित समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री नागमणि ने पटना के जगदेव पथ स्थित अपने आवास में दही-चुड़ा भोज का आयोजन के अवसर पर पूरे बिहार के प्रमुख लोग उपस्थित थे। इस दही चूड़ा भोज में राष्ट्रीय शोषित समाज दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष इश्तियाक अहमद ने भी बढ़ चढ़ कर हाथ बटाते नजर आये।
मौके पर राष्ट्रीय शोषित समाज दल में सैकड़ो लोगो को नई जिम्मेवारी दी गयी। नागमणी ने अपने संबोधन में कहा कि खरमास के बाद 15 जनवरी से हमारी पार्टी युद्ध स्तर पर बिहार में धमाके के साथ काम शुरू करने जा रही है। 15 जनवरी को पटना स्थित अमर शहीद जगदेव स्मारक जगदेव पथ पर 12 बजे से 3 बजे तक धरना दिया जायेगा, जिसमें नीतीश सरकार में विगत कुछ दिन पहले 15 दिनों में 10 कुशवाहा समाज के लोगो की हत्या हुई थी, जिससे पुरे कुशवाहा समाज में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने कुशवाहा समाज से अपील करते हुए कहा कि नीतीश सरकार पर विश्वास नहीं करे और जरूरत हो तो जमीन बेचकर भी राईफल का लाईसेंस ले ताकि अपराधी और दुश्मनों को करारा जवाब दिया जा सके। लालु और नीतीश कुमार पुनः पिछड़ी जाति को बेवकुफ बनाना चाहते है। जाति जनगणना के प्रश्न पर कहा कि देश के सवर्ण की जनसंख्या 10 प्रतिशत है और सरकार ने उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है। ऐसी स्थिती में राष्ट्रीय शोषित समाज दल का स्पष्ट मानना है कि पिछड़े वर्गों को भी 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 52 प्रतिशत आरक्षण के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। लालु-नीतीश जाति जनगणना पर ही मात्र फोकस दे रहे है। यदि मान लिया जाए तो जाति जनगणना से 52 प्रतिशत से बढ़कर 65-70 प्रतिशत भी जनसंख्या हो भी जाता है, लेकिन अगर सरकार आरक्षण नहीं देगी तो पिछड़ी जातियों को क्या मिलेगा ? यह लालु एवं नीतीश बतावे ? नहीं तो राष्ट्रीय शोषित समाज दल आंदोलन करेगी और 15 जनवरी को बिहार के स्तर पर पटना स्थित अमर शहीद जगदेव स्मारक जगदेव पथ पर 12 बजे से 3 बजे तक धरना दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कि जो राजनैतिक घटना क्रम हुआ है, वह सौभग्य से मैं ही इस योजना का कार्यरूप दिया हूँ। सामजवादी पार्टी के सुप्रीमो प्रो॰ रामगोपाल यादव से मैंने मंत्रणा किया और उत्तर प्रदेश के हमारे समाज के सुप्रीमो स्वामी प्रसाद मौर्या जी से मिलकर कहा डा॰ अम्बेदकर साहब और अमर शहीद जगदेव प्रसाद के सपनों को पुरा करने के लिए उत्तर प्रदेश और भारत से भाजपा सरकार को खत्म करना जरूरी है। मुझे खुशी है, स्वामी प्रसाद मौर्या जी के नेतृत्व में बडे़ पैमाने पर भाजपा के मंत्री सहित अन्य 11 विधायकों ने भी त्याग पत्रा दिया है। इससे यह साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश के साथ भारत से भी भाजपा का सफाया निश्चित हैं।