मशरक में यूरिया की किल्लत, किसान परेशान
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों के बाजार से डीएपी के बाद यूरिया की भी किल्लत हो गयी है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। यूरिया के लिए किसान दुकानों का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। यूरिया खाद नहीं मिलने पर किसान मायूस होकर खाली हाथ वापस लौट रहे हैं। क्षेत्र में गेंहू की बुआई समाप्त के बाद पहला पटवन शुरू हो गई है। किसानों को यूरिया खाद की सख्त जरुरत है। यूरिया खाद की किल्लत से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। मालूम हो कि प्रखंड के हजारों हेक्टेयर में गेंंहू, दलहन खेती होती है। सारण जिला जदयू के के महासचिव गौतम सिंह ने सारण डीएम से मशरक के किसानों को उचित मूल्य पर यूरिया खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। वही देवरिया गांव निवासी व पूर्व मुखिया भूषण सिंह साधू, मशरक तक्थ गांव निवासी चन्द्रमा सिंह एवं चैनपुर गांव के चन्द्रकेत नारायण सिंह का कहना है कि जब फसल ही खराब हो जाएगी तो खाद मिलने का कोई फायदा नहीं होगा।