माँझी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण स्कूल बंद ,
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड में गुरुवार को स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में प्रचार्य अजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शिशु मंदिर के गुरुजनों की बैठक हुई, जिसमें कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण विद्यालय के बन्द होने से बच्चों का पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए विचार विमर्श किया गया। इस पर गुरुजनों ने फैसला लिया कि अब ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाया जायेगा, जिससे बच्चे घर बैठे मोबाइल पर ही पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। यह स्कूल अब ऑनलाइन ही वाट्सएप और जूम के माध्यम से हर वर्ग के बच्चों पढ़ाएगा। दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस दौरान बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने की सलाह दी गयी है।विद्यालय प्रशासन ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए विषय अनुसार अलग-अलग शिक्षक का चयन किया गया है। इस कार्य में गुरुजनों ने अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा की है।