सिवान: गणतंत्र दिवस की गरिमा की रक्षा के लिए, मातृभूमि की महानता और रक्षा का संकल्प लिया गया
मैरवा (सिवान): टाइनी टाट्स प्ले स्कूल, नई बाजार मैरवा में प्राचीन सांस्कृतिक गरिमा का गौरव दिवस 26 जनवरी को राष्ट्रध्वज फहराया गया तथा गणतंत्र दिवस की गरिमा की रक्षा के लिए, मातृभूमि की महानता और रक्षा का संकल्प लिया गया।
टाइनी टाट्स प्ले स्कूल के राष्ट्रनिष्ठ नन्हे-मुन्ने राष्ट्रभक्तों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रफुल्लित हो गणतंत्रता की सुमधुर संगीतिका पर दिखाए अपने करतब-- रंग-बिरंगे परिधान में तिरंगे झंडे के साथ भारत माता, नेता, सेना का वेश-भूषा धारण कर किया अपने भावों का प्रदर्शन। मैं उन अभिभावकों को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से राष्ट्रीय पर्व के महोल्लास से उल्लासित प्यारे- प्यारे बच्चों का वीडियो बना विद्यालय ग्रुप में शेयर किया है। आपने अनोखे आनंद का अनुभव लेते हुए अपने नौनिहालों के साथ गणतंत्र दिवस की पुनीत पताका लहराई है और माततृवत्सला भारत माता के चारु चरणाविंदो का और स्मृतियों में श्रद्धा सुमन चढ़ाई है। आप सबको नमन !
जय हिंद!
इस अवसर पर विनय शाही, रवि शाही, श्रीकांत सिंह, रजनीश मिश्र, अनुराग द्विवेदी, राजन कुमार, मधुमिता तिवारी, अरविंद कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार, शिक्षिका प्रीति कुमारी, गुंजन कुमारी, पूजा कुमारी रोशनी कुमारी, पूजा कुमारी, रोशनी कुमारी,चन्दा देवी आदि उपस्थित रहे।